Ticker

12/recent/ticker-posts

लखनऊ घरवालों को बंधक बनाकर 3 घरों में 50 लाख की डकैती, पुलिस जांच में जुटी

राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में डकैतों ने रविवार रात करीब 3:00 बजे घर वालों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए  की लूटपाट की वारदात को अंजाम दियाl
डकैत छत के रास्ते घर में घुसे थे| और घर वालों को बंधक बनाकर मार-पीट कर नकदी जेवर समेत कीमती सामान लेकर शोर मचाने पर रफूचक्कर हो गए| बदमाशों ने नारायणपुर गांव के बुधराम, रामप्रताप और संतोष के घर रात करीब 3:00 बजे छत के रास्ते घुसकर हमला बोला| रामप्रताप जाग रहा था| इसलिए उसने विरोध किया  डकैत राम प्रताप के घर वालों को बंधक बनाकर मार-पीटाकर ₹250000 नकदी और करीब 20 लाख के जेवर लेकर (जो बेटी की शादी में बनवाए थे) लेकर भागे तभी शोर सुनकर ग्रामीणों ने डकैतों का पीछा किया| डकैत ग्रामीणों पर टीवी फेंककर भाग निकले| सूचना पर बंथरा पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंची| सीओ कृष्णा नगर ने बताया कि संतोष और बुधराम का परिवार सो रहा था इसलिए उन्हें घटना की जानकारी नहीं हो पाई लेकिन राम प्रताप का परिवार जाग रहा था इसलिए उसने विरोध किया| पुलिस मामले की जांच पड़ताल (छानबीन) कर रही है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ