(यूपी) ललितपुर के थाना पूराकला क्षेत्र में 3 बच्चों की मां के साथ रेपकर आरोपी जान से मारने की धमकी दे, मुंह में कपड़ा ठूंस अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला|
(प्रतीकात्मक तस्वीर)पीड़िता ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी पुलिस आई | लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की उसके बाद पीड़िता पूराकला थाना कला थाने में एफ आई आर दर्ज कराने गई पुलिस ने पीड़िता की ना सुनते हुए उसे भगा दिया| पीड़िता से गांव का ही दबंग 2 महीने से छेड़छाड़ कर रहा था| पीड़िता ने पुलिस और ग्राम प्रधान को सूचना दी| लेकिन किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने से दबंग का हौसला और बढ़ गया वह उसे और परेशान कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा पीड़िता ने बताया की 29 मई की रात करीब 1 बाजे आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ रेप किया, और मुंह में कपड़ा ठूंस कार, कपड़े फाड़े, जान से मारने और फंसा देने की धमकी देकर शोर मचाने के बाद वहां से अपने घर भाग गया| घटना के बाद से पीड़िता प्रधान से लेकर थाने तक के चक्कर काटने के बाद दर-दर भटकने को मजबूर हैं| लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है|