आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी के मंत्रिमंडल में 5 नए मंत्रियों को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने उनके विभागों का बंटवारा कर दिया है | जिन में निम्न नाम शामिल है पामुला पुष्पा श्रीवाणी (ST), के नारायण स्वामी (SC), अमजत बाशा ( मुस्लिम), पिल्ली सुभाष चंद्र बोस (BC) और श्रीनिवास (कापू) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है| वही मेकाथोटी सुचारिता (महिला) को गृहमंत्री एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बनाया गया है| वहीं मुख्यमंत्री 26 सदस्यों के मंत्रिमंडल में तीन महिलाओं को जगह दी गई है जिनमें से 2 अनुसूचित जाति और एक अनुसूचित जनजाति से ताल्लुक है|
0 टिप्पणियाँ