चेन्नई में एक आश्चर्यचकित कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 7 साल के बच्चे रविंद्र नाथ के मुख से सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टरों ने 5 घंटे के ऑपरेशन के बाद 526 दांत निकाले है l
पूरा मामला उस समय संज्ञान में आया जब रविनाथ के गले में काफी सूजन होने लगी उसके बाद परिजनों ने दांत में कीड़ा लगे होने की आशंका के चलते उसे अस्पताल में दिखाया | वहीं डॉक्टरों ने बताया बताया परिजनों ने पहली बार सूजन पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया उसमें बच्चा 3 साल का था उसे लगभग कोई परेशानी भी नहीं थी| बाद में सूजन पड़ने पर माता पिता अस्पताल लेकर आए | उन्होंने बताया कि जब लड़की के नीचे ले दाहिने जबड़े का एक्स-रे और सीटी स्कैन लिया गया उसमें बहुत पतले और छोटे-छोटे दांत जबड़े के अंदरुनी हिस्से में दिखाई दिए | उसके बाद डॉक्टरों ने बच्चे को एनेस्थीसिया देने के बाद उसके जबड़े के एक अंदरूनी हिस्से को सावधानी से निकाल उसमें से 21 दांत के अतिरिक्त 526 छोटे मध्य और बड़े आकार के सारे दांत निकाल लिए, जबड़े का कुल वजन 200 ग्राम था | फिलहाल डॉक्टरों ने 11 जुलाई को सर्जरी के माध्यम से बच्चे के सभी अतिरिक्त दातों को निकालने में कामयाबी हासिल की थी |
0 टिप्पणियाँ