लखनऊ- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लखनऊ के राजभवन में मुलाकात कर उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को 2 महीने में फांसी की सजा सुनाए जाने के साथ राज्यपाल से हस्तक्षेप कर उनकी विधायकी को तत्काल खारिज करके बीजेपी से बाहर करने की मांग की है l
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि पूरी बीजेपी कुलदीप सिंह सेंगर के साथ मिली हुई है उन्होंने आगे कहा कभी बीजेपी का लिंग सामने आ रहा है तो कभी पता चलता है कि समाजवादी पार्टी के नेता के ट्रक से एक्सीडेंट हुआ है| उन्होंने कहा आज यह भी पता चला है कि रेप पीड़िता के एक्सीडेंट के मामले में सरकार के एक मंत्री का दामाद भी आरोपी है| वही स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर कुलदीप सिंह सेंगर बच गया तो सभी निर्भया के मुंह पर तमाशा की तरह होगा| वहीं उन्होंने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को एयर लिफ्ट करा कर दिल्ली के अच्छे हॉस्पिटल में इलाज कराने और पीड़िता को उचित मुआवजा दिलाने के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की है|
वहीं स्वाति मालीवाल ने कहा कि इतना बड़ा अपराधिक मामला होने के बावजूद आखिरकार क्यों सेंगर की विधानसभा की सदस्यता खत्म करके आखिर उन्हें क्यों नहीं बर्खास्त किया जा रहा है | इससे पहले मंगलवार को स्वाति ने भाजपा कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता रद्द करके उन्हें पार्टी से तत्काल निकाले जाने की मांग की थी |
आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगभग 2 साल पहले गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती की कार का (संदिग्ध परिस्थितियों में) रविवार को गलत रस्ते (उल्टी साइड) से आ रहे ट्रक से रायबरेली में आमने-सामने टक्कर हो गई थी | हादसा इतना भीषण था कि पीड़िता की चाची और मौसी की तत्काल मौत हो गई थी, वहीं पीड़िता और वकील गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं |