लखनऊ  के पीजीआई थाना क्षेत्र अंसल गोल्फ सिटी के पास  (सेलिब्रिटी गार्डन ई ब्लॉक) में बनी बिल्डिंग की नवी मंजिल से स्पाइस के पायलट की पत्नी 30 वर्षीय नेहा की गिरने से रहस्यमय हालत में मौत हो गई|  वहीं इस घटना के बाद से इलाके मे हड़कंप का माहौल है कुछ लोग इसे हत्या तो कुछ लोग खुदकुशी बता रहे हैं नेहा पिथौरागढ़ उत्तराखंड के रहने वाली है इसी वर्ष 30 मई को उसकी शादी प्रतापगढ़ निवासी पायलट अरविंद सिंह से हुई थी|  यहां नेहा अपनी जेठ जेठानी और उनके बच्चों के साथ रहती थी| कहीं नौकरानी ने बताया कि सुबह नेहा को चाय बना कर उसने दिया था उसके कुछ समय बाद पास में रहने वाले रितेश ने शोर मचाकर बताया क्योंकि कार के पास नेहा मृत हालत में पड़ी है मौके पर सूचना पाकर एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए अब उन्हें नेहा के माता पिता का इंतजार है