Ticker

12/recent/ticker-posts

आपकी हर बात को रिकॉर्ड कर रहा है गूगल असिस्टेंट

आपकी हमारी जेब में रखा स्मार्टफोन हमारी हर बात सुन रहा है और आपकी निजी बातों को अनजान लोगों तक पहुंचा भी रहा है गूगल ने खुद माना है कि वह लोगों की रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल करता है| गूगल को इंसान नहीं लेकिन मशीनों में अब हम वैसे ही बात करने लगे हैं जैसे भी हमारे परिवार के सदस्य  हो हम कोई बात कहकर भले ही भूल जाए लेकिन यह मशीनें सदैव बातों को अपनी रिकॉर्ड में रखती है वॉइस असिस्टेंट के जरिए हम अलग अलग आवाज लहजे को सुन आसानी से समझ भी रहे और वह मशीनें भी हमारी भाषा और लहजे को सुन समझ प्रतिदिन स्मार्ट हो रही| यही नहीं जो हम गूगल के जरिए रिकॉर्ड करते हैं गूगल उसे वह हमारे आसपास माहौल बातचीत शोर सब को  गूगल असिस्टेंट अपने रिकार्ड में रखता है| समय-समय पर लीक हुई तमाम फाइलें बताते हैं गूगल हर चीज का अपने पास रिकॉर्ड रखता है लेकिन गूगल का दावा है कि अन्य को लोगों के अकाउंट की कोई जानकारी नहीं दी जाती है, लेकिन प्राप्त सबूत इस बात की विपरीत है कि गूगल के द्वारा आसपास की बातचीत हॉल को भी रिकॉर्ड किया जाता है|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ