महानगर के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पति (लक्ष्मण चौहान) ने अवैध संबंध के शक में सोते समय पत्नी (उर्मिला) की चाकू से नाक काट दी| उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैl पत्नी ने बताया कि उसके पति से न्यायालय में गुजारा का मुकदमा चल रहा हैl और वह अपने पति के साथ कौशलपुरी में रहती हैl उसने आगे बताया की पति सोमवार की रात उसे अपने पिता के घर खोजनपुर ले गया जहां उसे रात में मारा पीटा गया, जिसकी सूचना उसने 100 नंबर पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करायाl लेकिन सुबह जब वह सो रही थी| तो उसी समय पति लक्ष्मण चौहान ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चाकू से नाक काट लीl उसके बाद उसने मामले की सूचना कैंट थाना क्षेत्र मैं अपने पति सास ससुर देवर व परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी हैl