राजधानी के गुडंबा से लापता हुई सातवीं कक्षा की छात्रा पंछी विश्वकर्मा का दूसरे दिन भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है| पंछी बुधवार सुबह स्कूल के लिए गई थी फिर वह वापस घर नहीं लौटी परिजनों ने बेटी की खोज में इधर-उधर से जानकारी इकट्ठा कर खोजने की कोशिश की| लेकिन वह बेटी को खोज नहीं सके| वहीं परिजनों ने बेटी के गुम होने की शिकायत गुडंबा थाने में दर्ज कराई थी| परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की| इसलिए उन्हें किसी अनहोनी का डर सता रहा है| वही इस्पेक्टर रितेश प्रताप ने बताया कि पंछी की तलाश में एक टीम को लगाया गया है| परिजनों ने बताया की स्कूल के रास्ते पर एक दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पंछी आखरी बार दिखाई पड़ी है|
0 टिप्पणियाँ