कोलकाता के पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशन पर शनिवार शाम 6:40 पर मेट्रो में लापरवाही की वजह से एक यात्री का मेट्रो ट्रेन के गेट में हाथ फस गया| जिसके बाद मेट्रो चल दी प्लेटफॉर्म के नीचे आने से युवक की मौत हो गई| मेट्रो दमदम से गारियां की ओर जा रही थी| जिसमें बुजुर्ग गयात्री चाढ रहे थे| लेकिन तभी अचानक मेट्रो का दरवाजा बंद होता है जिसमें 1 यात्री का हाथ मेट्रो में फंसा रह गया रह जाता है जिसे Metro खींचते हुए आगे बढ़ जाती है जब ड्राइवर को जानकारी होती है तो वह इमरजेंसी ब्रेक लगाता है लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी होती है| मृतक की पहचान 66 वर्षीय सजल कुमार के रूप में हुई है| वह दक्षिण कोलकाता का निवासी बताया जा रहा है| मेट्रो अथॉरिटी ने जांच का जिम्मा मेट्रो के जनरल मैनेजर को सौंपा है वहीं पुलिस सीसीटीवी के जरिए मौत के कारणों की जांच कर रही है|
0 टिप्पणियाँ