Ticker

12/recent/ticker-posts

क्या है ट्रिपल तलाक, किन इस्लामिक देशों में प्रतिबंधित है

तीन तलाक मुस्लिम समाज में तलाक देने की एक प्रथा जरिया है इसमें एक मुस्लिम पति अपनी पत्नी को तीन बार (तलाक तलाक तलाक)  बोलकर उससे अपने सभी संबंध विच्छेद कर लेता है|

बोलचाल की भाषा में से तलाक कहते हैं या मौखिक लिखित किसी भी रूप में हो सकता है विगत कुछ समय से तलाक फोन s.m.s. ईमेल सोशल मीडिया जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भी दिया जा रहा है | लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दुनिया के 22 इस्लामिक देशों ने इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित कर रखा है | वहीं मिश्र दुनिया का पहला देश है जहां तीन तलाक को पहली बार किया गया था |  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया था| उसके बाद भारत सरकार ने कानून बनाकर इस पर प्रतिबंध किसा सजा का प्रावधान करने के लिए बिल पास किया था| जो कि पिछले लोकसभा के कार्यकाल में पास नहीं हो पाया था| लेकिन दूसरे कार्यकाल में देश की सत्ताधारी दल 26 जुलाई को लोकसभा में और 30 जुलाई को राज्यसभा में बिल पास करा कर कानूनी रूप से इसे प्रतिबंधित कर दिया है | बस अब राष्ट्रपति के एक सिग्नेचर की दरकार है, उसके बाद यह कानून बन जाएगा जिस को तोड़ने वाले को 3 साल तक की कैद और जुर्माने से दंडित किया जाएगा|

मोदी सरकार की बड़ी जीत लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ट्रिपल  तलाक बिल पास

इन इस्लामिक देशों में ट्रिपल तलाक बैंन हैं|
इजिप्ट (मिश्र)
पाकिस्तान 
इराक
ईरान
 बांग्लादेश
 श्री लंका
 सीरिया
 ट्यूनीशिया 
मलेशिया 
इंडोनेशिया 
साइप्रस 
अल्जीरिया 
 जाडन 
अल्जीरिया 
मोरक्को
 कतार 
यूआई 
ब्रुनेई 
इन सभी देशों ने अभी ट्रिपल तलाक को पूर्ण रूप से बैन कर रखा है|