लखनऊ- जौनपुर से आई एक ही परिवार की तीन महिलाओं ने विधान भवन के सामने केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया l
जिस समय वह केरोसिन तेल डालकर स्वयं को आग लग लगाने जा रही थी l उसी समय वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया l जौनपुर के सरपतहा जहांगीर पट्टी निवासी पीड़िता बलात्कार और जमीन पर कब्जा किए जाने से आहत थी | पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कई बार दौड़-धूप कर पुलिस के पास गई, तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया | लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही ना करने के कारण दबंगों के हौसले बुलंद है | अब वह मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं | विधवा पीड़िता विधवा सास, ननंद और नाबालिक बच्चों के साथ रहती है | पीड़िता ने बताया कि वह अपने खेत गिरवी रखकर आबादी की जमीन बाउंड्री बनवा रही थी | जिसके विरोध में गांव के अमित, सिकंदर और मोहित ने फरवरी माह में उसके साथ मारपीट और रेप की कोशिश की शोर सुनकर जब गांव वाले इकट्ठा होने लगे तो आरोपी भाग गए | पीड़िता ने बताया उन्हें काफी चोटें आई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय इलाज का पैसा देकर दबाव में सुलहा करवा दिया | स्थाई थाने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तब एसएसपी के पास जाने पर मुकदमा दर्ज हुआ इसी बीच आरोपी दबंगों ने बाउंड्री गिरवा दी | पीड़िता ने बताया मुकदमा दर्ज हुए 1 माह से ज्यादा समय बीत गया है | लेकिन पुलिस ने दबंगों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है पीड़िता ने बताया आरोपी लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे है मुकदमा वापस न लेने पर फर्जी मुकदमों में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं|
0 टिप्पणियाँ