Ticker

12/recent/ticker-posts

प्रेरणादायक

देखा करो कभी अपनी माँ की आँखों में,
ये वो आईना है जिसमे बच्चे कभी बूढ़े नहीं होते !!


अगर दिल में इज्जत और रिश्तों मे प्यार हो,
तो हौंसले हंमेशा हालात पर भारी पड़ते है !!


दिमाग भले ही दिल से कुछ ऊंचाई पे होता है,
लेकिन दिल के जज़्बातों से बनने वाले रिश्ते ही सच्चे होते है !!


तमाम रिश्तो को  घर पर छोङ आया था,
फिर उसके बाद मुझे कोई अजनबी नहीं मिला !!


मुश्किले दिलों के इरादे आजमाएगी,
ख़्वाबों के परदे निगाहों से हटाएगी,
गिरकर हौसला मत हारना मेरे दोस्त,
ये ठोकरे ही तो आप को चलना सिखाएगी…


मंजिले बहुत है अफसाने बहुत है,
इम्तिहान जिंदगी मे आने बहुत है,
जो मिला नही उसका क्या गिला करना,
दुनिया मे खुश रहने के बहाने बहुत है…


सीढियाँ उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है;
मेरी मंज़िल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ