"चलो फिर से आज वह नज़ारा याद कर ले,
शहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले"
शहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले"
"चढ़ गए जो हसकर सूली ..
खाई जिन्होंने सीने पर गोली ..
हम उनको परनाम करते हैं,
जो मिट गए देख पर ..
हम उनको सलाम करते हैं."
खाई जिन्होंने सीने पर गोली ..
हम उनको परनाम करते हैं,
जो मिट गए देख पर ..
हम उनको सलाम करते हैं."
"हक़ मिलता नहीं लिया जाता है,
आज़ादी मिलती नहीं छीनी जाती है,
नमन उन् देश प्रेमियों को,
जो देश की आज़ादी की जंग के लिए जाने जाते हैं."
आज़ादी मिलती नहीं छीनी जाती है,
नमन उन् देश प्रेमियों को,
जो देश की आज़ादी की जंग के लिए जाने जाते हैं."
"सरे ज़हन से अच्छा हिन्दुस्ता हमारा,
आओ मिलके वादा करे झन्डा उचा रहे हमारा!"
आओ मिलके वादा करे झन्डा उचा रहे हमारा!"
"न सर झुका है कभी
और न झुकाएँगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही"
और न झुकाएँगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही"
"ऐसी ज़मीन और आसमान इनके सिवा जाना कहाँ,भड़ती रहे यह रौशनी चलता रहे यह कारवां,दिल-दिल हिंदुस्तान जान जान हिंदुस्तान"
"सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल मैं है,देखना है जोर कितना बाजू -अ -कातिल मैं है"
जय हिंद. जय भारत
0 टिप्पणियाँ