"राम डोल देखने गई 6 वर्षीय बहन के साथ रेप कर चचेरा भाई फरार, माल थाना प्रभारी मामले को रफा-दफा करने में जुटे रहे"
राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में एक चेहरे भाई ने 6 साल की बहन का रेप कर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया
(संकेतिक तस्वीर)
गांव वालों ने उसे देख पुलिस को सूचना दी। परिजनों के साथ गांव वाले पीड़िता को लेकर माल थाने पहुंचे, ग्रामीणों का आरोप है की पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय पूरे मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया । जिससे गुस्साए परिजनों ने रात में ही एसएसपी आवास पहुंचकर एसएसपी को पूरा मामला बताया (से अवगत कराया) एसएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी माल को फटकार लगाते हुए एसएसपी देहात को घटनास्थल पर भेज घटनास्थल की रिपोर्ट मांगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने एसएसपी को घटनास्थल दिखाया । वहीं पीड़िता का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया है ।पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित राम ढोल देखने गई, 6 वर्षीय नाबालिग सो गई थी।, ग्रामीणों के मुताबिक उसका चेहरा भाई उसे नींद में ही रात को सबके सामने लेकर घर की तरफ गया था । उसके बाद नाबालिक आपत्तिजनक स्थिति में बेहोश गांव के बाहर खेतों के किनारे देर रात लावारिस पड़ी मिली। लेकिन चचेरा भाई नहीं मिला ।, गांव वालों के मुताबिक वह फरार हो गया हैं। पूरे मामले की सूचना दें जब परिजनों के साथ ग्रामीण थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने पूरे मामले को रफा-दफा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसपी आवास पहुंचकर मामले की जानकारी दी एसएसपी के दखल के बाद पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।