कर्नाटक- सीएम बीएस येदुरप्पा ने सत्ता में आने के 1 महीने बाद मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को शामिल करने पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है
लेकिन इसमें बीएस येदुरप्पा के कई वफादार शामिल नहीं हो पाए हैं। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि राजनीतिक समीकरण के साथ जातिगत समीकरण साधते हुए सरकार बचाने के लिए बीएस येदुरप्पा ने संकेत दिए हैं कि राज्य में 3 उप मुख्यमंत्री होंगे जिनके नाम लगभग तैयार हैं। वही माना जा रहा है की बेलगावी से लिंगायत नेता लक्ष्मण सावदी व दलित नेता गोविंद करजोल के नाम शामिल हैं उधर इन संभावित नामों को लेकर बीजेपी के भीतर भी उठापटक के बीच विरोध के सुर उठ रहे हैं ।