रायबरेली जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार देर रात घर से बाहर गई नाबालिग लड़की को दो युवकों ने बाइक पर बैठा गांव के बाहर जंगल में ले जाकर रेप करने की कोशिश की,
कुछ समय बाद नाबालिक के घर ना आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तभी गांव के लोगों ने बताया नाबालिक को बाइक पर दो युवक अठेहा गांव के जंगल की ओर ले गए हैं. तभी परिजनों के साथ ग्रामीणों ने खोजबीन करने जंगल पहुंचे। जहां उन्होंने नाबालिक को बेहोशी की हालत में पड़ी देखा, वहीं 2 लोगों को भागने की कोशिश करने पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक को इलाज के साथ मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर गई । वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गांव में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है । वहीं पुलिस ने बताया महिला डॉक्टर ना आने के कारण अभी बालिका का मेडिकल नहीं किया गया है । वही मामले में एसएसपी ख्याति गर्ग व महिला एसओ अर्चना सिंह समेत कई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।