Ticker

12/recent/ticker-posts

नहीं रहे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, ‌ एम्स में ली अंतिम सांस

 पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में 67 साल की उम्र में निधन

बीजेपी के दिग्गज नेता एवं देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 67 साल की उम्र में नई दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रीय  वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत देश के बड़े नेताओं ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

अरुण जेटली को सीने में दर्द के कारण 9 अगस्त दिन शुक्रवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें देखने के लिए देश के राष्ट्रपति से लेकर गृहमंत्री विपक्षी नेता समेत राजनीतिक हस्तियों का पहुंचना लगातार जारी था ।
  वही अरुण जेटली पिछले काफी समय से अस्वस्थ  थे इसीलिए उन्होंने 2019 में कोई भी जिम्मेदारी ना लेने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर चुनाव न लड़ने की इच्छा जाहिर  की थी।  वही अरुण जेटली के निधन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद के दौरे को रद्द कर दिया है ।