Ticker

12/recent/ticker-posts

कल स्विस बैंक भारत को सौंपेगा, काला धन जमा करने वालों की सूची

स्विस बैंक कल यानी कि रविवार 1 सितंबर को काला धन जमा करने वाले भारतीय खाताधारकों की सूची का खुलासा करेगा ।  
स्विस बैंक के इस कदम को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड काले धन के खिलाफ सरकार की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम मानकर चल रहा है पहली बार   स्विस बैंक  अपनी गोपनीयता को भारत के साथ 2018 में हुए एक समझौते के कारण 1 सितंबर से समाप्त कर भारतीय खाताधारकों के नाम साझा करेगा। एक अनुमान के मुताबिक 1980 से लेकर सन 2010 के बीच भारत का लगभग 17 लाख करोड़ से लेकर 34 लाख करोड़ के लगभग काला धन भारत के बाहर भेजा गया था ।