भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसमीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट मैच में हैट्रिक लगाकर इतिहास रच दिया है इसके साथ में भारतीय टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं
यह कारनामा जसप्रीत बुमराह ने दूसरे क्रिकेट मैच की तीसरी पारी के नौवें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा कर दिखाया है उन्होंने दूसरी गेंद पर डोरेन ब्रावो को चलता कर, तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रिक्स(0), वह चौथी गेंद पर रोस्टर चेंज को जीरो पर आउट कर हैट्रिक के इतिहास में अपने नाम को दर्ज करा लिया। वह हरभजन सिंह 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, इरफान पठान द्वारा कराची टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 2005 मे, उसके 14 साल बाद अब जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 गेंदों में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए हैट्रिक के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है वह ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं ।