Ticker

12/recent/ticker-posts

एक और गैंगरेप की घटना से दहला उन्नाव,  गैंगरेप पीड़िता ने डीएम ऑफिस के सामने मां के साथ आत्मदाह का प्रयास किया,  पुलिस पर गंभीर आरोप

उन्नाव एक बार फिर माखी थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना से हड़कंप मच है, सवालों के घेरे में फिर एक बार माखी पुलिस पीड़िता ने  पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए
 उत्तर प्रदेश- उन्नाव के मक्खी थाना क्षेत्र  के एक गांव की गैंगरेप पीड़िता ने गुरुवार को अपनी मां के साथ  कलेक्ट्रेट पहुंचकर (डीएम ऑफिस के सामने) आत्मदाह करने का प्रयास किया,

             (संकेतिक  तस्वीर)
फिलहाल पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को आत्मदाह करने से रोक कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया, पीड़िता ने आरोप लगाया कि मामले में 3 आरोपियों में से दो की माखी पुलिस  गिरफ्तारी नहीं कर रही है । जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आत्मदाह का प्रयास किया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी 1 महीने से खुलेआम घूम उन्हें धमकियां दे रहे हैं। 19 जुलाई को माखी थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 दबंगों ने  पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था। कार्रवाई ना होने पर पीड़िता ने सोमवार को डीएम व एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर बताया था कि तीनों दुष्कर्म के आरोपी में से दो शेष आरोपी को पुलिस अगर गुरुवार तक गिरफ्तार नहीं करती है तो वह आत्मदाह कर लेंगी।  वही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर पीड़िता ने मां के साथ डीएम ऑफिस पहुंच आत्मदाह करने की कोशिश की । पीड़िता ने बताया की पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है. पीड़िता का आरोप है कि एक महीने से आरोपी खुलेआम घूमकर धमकी दे रहे हैं. वहीं पुलिस रोज कार्रवाई के नाम पर सिर्फ  दिलासा दे रही है, इसलिए हमने परेशान होकर आत्मदाह करने का कदम उठाया है । ‌ वहीं पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी को पकड़ जेल भेजा जा चुका है बाकी दो की तलाश की जा रही है, दोनों को आत्मदाह के प्रयास के बाद डीएम ने आश्वासन दिया कि 2 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसके बाद पीड़िता के परिजन शांत हो घर लौट गए हैं