Ticker

12/recent/ticker-posts

नकली नोट बनाने वाले सरगना समेत पांच गिरफ्तार, 50% पर एजेंट के माध्यम से करते थे सप्लाई

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से ओम प्रकाश झा व अवधेश सविता ने बताया है कि वह पिछले  डेढ़ सालों से लैपटॉप व कलर प्रिंटर की सहायता से नकली नोट बनाने  का कार्य कर रहे थे
आगरा- स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़े पैमाने पर सौ-सौ के नकली करेंसी नोट तैयार कर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने उनके पास से  करीब 35,000 मूल्य के नकली करेंसी नोट के साथ लैपटॉप करेंसी बनाने के अन्य सामान (उपकरणों) को बरामद किया है।
                          ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
थाना सदर स्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड ओम प्रकाश झा निवासी  चुंगी सदर को उनके दो ग्रुप के अन्य सदस्य अवधेश निवासी शमसाबाद, शिवम तोमर निवासी कहराई, सुनील सिसोदिया व लखन निवासी ताजगंज आगरा को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पकड़ा है। 
 वहीं पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत शहीद नगर एकता पार्क के सामने एक मकान में नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग के सदस्य नकली नोटों को बनाने वाले उपकरणों के साथ कहीं जाने की फिराक में है, इस सूचना के बाद हमारी टीम ने घेराबंदी करते हुए बाइक से भाग रहे एक सदस्य उसके चार अन्य साथियों को दबोच लिया उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों में ने अपना नाम व पता आगरा निवासी (उपरोक्त) बताया है।  पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

कृपया इसे भी पढ़ें- पहली जंग ए आजादी 1857 (लखनऊ की क्रांति)