रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मिरमिंरानपुर ग्रामसभा में खेत पर फसल की रखवाली कर रहे, किसान को सड़ ने उठाकर पटक दिया। जिससे बुजुर्ग मौके पर चीखने चिल्लाने लगा।
चीख-पुकार सुनने के बाद आसपास के लोगों ने ने घटनास्थल पर पहुंच। 60 वर्षीय बुजुर्ग राम फेर को घायल अवस्था में डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। सीएचसी पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चेक कर बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया रामफेर शाम 6:00 बजे खेत पर फसल की देखरेख करने के लिए गए थे। इसी बीच सामने उन पर हमला कर दिया। जिससे घायल होने के बाद उनकी मौत हो गई। को वहीं कोतवाली प्रभारी श्री राम ने इस मामले में किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया।कृपया इसे भी पढ़ें- पहली जंग ए आजादी 1857 (लखनऊ की क्रांति)