अपधार का पैसा वापस मांगने पर रखा शादी का प्रस्ताव, ठुकराने पर की छात्रा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड
राजधानी के काकोरी क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी छात्रा से 2018 में दुबग्गा स्थित कौशल विकास मिशन कोचिंग सेंटर में साथ पढ़ने वाले मड़ियावा निवासी एक दोस्त मोहित मिश्रा से छात्रा ने भाई के एडमिशन करने के लिए 10,000रुपए उधार लिए जिसे कुछ समय बाद उसने लौटा दिऐ।
आरोप है कि उसके बाद मोहित ने छात्रा से ₹15000 निजी काम के लिए उधार लिए, लेकिन जब छात्रा ने युवक से अपने रुपए वापस मांगे तो युवक मोहित मिश्रा ने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसे छात्रा ने मना कर दिया। छात्रा का आरोप है कि उसके बाद मोहित ने उसकी अपने साथ कुछ फोटो खींच सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी । जिसे देख छात्रा ने हैरान हो पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद छात्रा ने परिजनों के साथ पूरी घटना की f.i.r. थाने में की। वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम यादव ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है ।