लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के नाहर पुरवा गांव में एक पुराने विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक किसान के घर में रात को हमला बोल दिया। आरोप है कि यह लोग किसान के घर में जबरदस्ती घुस कर उसकी 13 साल की बेटी को अगवा करके ले जाने की कोशिश करने लगे, तभी किसान के परिवार ने विरोध कर नाबालिक को बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने उनकी पिटाई कर नाबालिक के सर पर रॉड से हमला कर घायल कर दिया ।
इसी बीच दिनेश ने शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपी भाग निकले ग्रामीणों की मदद से घायल बेटी को एक नर्सिंग होम में व पीड़ितों को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं । वहीं पीड़ितों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने काफी समय तक एफआईआर से अपहरण की बात हटाने का दबाव बनाती रही हैं, दिनेश की पत्नी ने इस मामले में मोहन समेत छह लोगों के खिलाफ एफ आई आर की तहरीर दी है, फिलहाल काफी कोशिशों के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है । पूरा मामला नाहर का पुरवा मजारा हसनपुर खेवली का है। वहीं इस मामले में गोसाईगंज पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट का मामला मामला है, वही पीड़ित पच दिनेश कुमार का कहना है वह अपने परिवार के साथ सो रहे थे तभी अचानक कुछ लोग घर में घुस से और वह उनकी 13 साल की बेटी को खींचने लगे शोर मचाने पर इन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी बेटी के विरोध करने पर उन्होंने उसके सर पर रॉड से हमला कर दिया जिसके बाद वह घायल हो गई जिसे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।