Ticker

12/recent/ticker-posts

नाबालिक को घर से अगवा कर, वहशी ने की हैवानियत की सारी हदें पार,  पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर देहात के थाना राजापुर में एक पड़ोसी ने देर रात घर के नजदीक सो रही हाई स्कूल की छात्रा को जबरन घर से  उठा ले जाकर (अगवाकर) उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी, सुबह जब नाबालिक को घर वालों ने घर में नहीं पाया तो वह खोजबीन करने लगे,
                          (प्रतीकात्मक तस्वीर)
तभी घर वालों ने  बदहवास हालत में छात्रा को पड़ोसी के घर से बरामद कर घर वालों ने पूरे मामले की जानकारी दे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है पूरा मामला कानपुर देहात के राजापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है।  पीड़िता के मुताबिक वह घर के बाहर सो रही थी, सोते समय उसके घर के पड़ोस में रहने वाला आरोपी अंकित देर रात मुंह दबाकर उसे अपने घर ले गया, उसके बाद उसने उसकी इज्जत को तार-तार कर दिया।

उधर जब घर वालों ने सुबह छात्रा को घर में नहीं पाया तो उसकी खोजबीन करने लगे काफी तलाश के बाद नाबालिक छात्रा आरोपी अंकित घर में  बदहवास हालत में मिली। जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है।