फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक अधेड़ रिश्तेदार ने 2 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे घटनास्थल से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय घर के लोग खेत गए हुएे थे। जब परिजन खेत से लौटे तो उन्होंने मासूम को नाजुक हालत में देख, उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करायाजहां मासूम की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। फिर हाल इस समय मासूम बच्ची का जिला महिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,
रमेश कुमार ने बताया क्षेत्र में एक अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी को पकड़ लिया गया है। एसएसपी ने बताया आरोपी पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है ।