राजधानी में लगातार बढ़ती अपराध की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नाक में दम कर रखा है यही नहीं सरकार की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की मुहिम पर भी प्रशासन पलीता लगाता नजर आ रहा है,लेकिन सवालिया निशान या उठता है कि आखिर क्या कारण है कि लखनऊ में अपराधी बेखौफ हो गये ?
ताजा मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है। जहां एक 9 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ उसके घर के सामने रहने वाले पड़ोसी ने दरिंदगी और दुष्कर्म करने की कोशिश की। किसी तरह बच्ची ने अपने आप को दरिंदों के चंगुल से बचाकर सारी घटना अपने परिजनों को दी। परिजनों ने फौरन ठाकुरगंज थाने में पहुंचकर दुष्कर्म करने की कोशिश करने की शिकायत दर्ज करने की कोशिश की । पीड़िता के पिता ने बताया की पुलिस ने FIR लिखने में आनाकानी की। जिसके बाद पड़ोसियों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सैकड़ों की संख्या में पहुंच थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में दरिंदगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
आखिर क्यों लखनऊ में नाबालिग बच्चियां सुरक्षित नहीं ?आखिर क्यों कानून के रक्षक शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रहे हैं ? क्यों प्रशासन पिछली घटनाओं से सबक नहीं ले रहा ?
कृपया इसे क्लिक करें- राजधानी बच्चा चोर के शक में साधु व मानसिक रोगी को पीटा