उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 25000 होमगार्डों को हटाने वाले अपने फैसले को पलटते हुए होमगार्डों की दिवाली को रोशन करने वाला फैसला देते हुए 25000 होमगार्डों को ड्यूटी जारी रखने का आदेश दिया है। गुरुवार को जिसकी घोषणा अपर प्रमुख गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने एक पत्र लिखकर अधिकारिक आदेश जारी किया है।
बता दें कि होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान सरकार के इस फैसले के खिलाफ शुरुआत से ही खड़े थे, हाल ही में 12 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए पुलिस बजट से लगाए गए 25000 होमगार्ड की सेवा लेने से इंकार कर दिया था.जिस के संबंध में एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने आदेश जारी किया था।जिसके बाद होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने मोर्चा संभालते हुए सीएम योगी से वार्ता करने के बाद सभी को ट्वीट करके भरोसा दिल आया था की होमगार्ड पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।