उत्तर प्रदेश 11 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 7 पर कब्जा जमाते हुए, कानपुर की गोविंद नगर, चित्रकूट की मणिपुर, अलीगढ़ के इगलास, बहराइच की बलाहा और सहारनपुर की गंगोहा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वही प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।कानपुर की गोविंद नगर सीट से बीजेपी के सुरेंद्र मैथानी ने कांग्रेश की करिश्मा ठाकुर को 20720 वोटो से हराया।
वही सहारनपुर की गंगोह सीट पर बीजेपी के चौधरी कीरत सिंह ने कांग्रेश के ओमान मसूद को 5362 मतों से शिकस्त देकर यहां अपना परचम लहरा है। सूत्रों के मुताबिक आखिरी चरण में ओमान मसूद ने मतगणना रोक कर जिला प्रशासन पर मतदान में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा मतगाणना को रोक कर उन्हें बाहर निकाल दिया गया है।
समाजवादी पार्टी की सीटें।
सपा प्रत्याशी ने बाराबंकी की जैदपुर सीट व रामपुर से आजम खान की पत्नी डॉ०तंजीन ने जीत दर्ज की है।
0 टिप्पणियाँ