राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र (तेलीबाग) में रहने वाली एक महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि 2015 में उसकी शादी हरदोई निवासी एक व्यक्ति से हुई थी, कुछ समय बाद पति से विवाद होने के चलते उनसे अलग होकर मायके में आकर रहने लगी।
( संकेतिक तस्वीर)
इसके कुछ समय बाद उसकी मुलाकात अमित वर्मा से हुई पीड़िता का आरोप है कि उसने उसे शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसा अपने चाचा से मिलाने एक अस्पताल के पास बुलाया वहां उसने ठंडे में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया साथ में ही उसने उसका एक अश्लील वीडियो भी बना लिया। उसके बाद वह अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दे, उसके बाद एक साल से वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा, पीड़िता के मुताबिक करवा चौथ वाले दिन शादी की बात करने उतरठिया निवासी अमित के घर गई तो आरोपी व उसके घरवालों ने उसके साथ मारपीट करके उसे घर से बाहर भगा दिया।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर अमित वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।