उत्तर प्रदेश के संभल में विवाहिता ने मायके में पांचवी बच्ची को जन्म दिया, बच्ची के जन्म से आग बबूला पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दिया। पत्नी ने इसके संबंध में केस दर्ज करा दिया है
महिला ने बताया कि 11 साल पहले उसकी शादी अमरोहा के थाना नौगांवा के दाऊद सराय निवासी कामिल से हुई थी। 11 अक्टूबर को उसने पाचवी बच्ची को जन्म दिया। इसकी जानकारी जब उसने फोन कर अपने पति को दी तो पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया। यहा पूरा मामला संभल के असमोली थाना क्षेत्र के विक्टोरिया गांव का है। आरोप है कि बेटा नहीं होने के चलते उसके पति ने पत्नी को पीट-पीटकर घर से बाहर निकाल दिया था जिसके बाद वह अपने मायके में ही आकर रहने लगी। अब उससे बेटी होने पर तीन तलाक दे दिया गया है।
(पीड़िता अपनी 4 बच्चीयों के साथ)
एसपी संभल यमुना प्रसाद के मुताबिक असमोली पुलिस स्टेशन में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है, इस पर कार्रवाई करते हुए आईपीसी और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण कानुन) से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।