Ticker

12/recent/ticker-posts

अमेठी बच्चे के हाथ में फटा सुतली बम, गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर

अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र में दिवाली की रात पटाखा जलाते समय 11 साल के बच्चे शिवम के हाथ में (सुतली बम) पटाखा फटने से उसके हाथ के चिथड़े उड़ गए। आनन-फानन में परिजन उसे स्थाई अस्पताल ले गए, जहां उसका प्रथमिक इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने तुरंत मेडिकल कॉलेज लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। 

गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के माधव नगर निवासी भैया राम का 11 वर्षीय पुत्र शिवम पटाखे दगा रहा था, तभी उसके हाथ में अचानक एक सुतली बम फट गया, जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए संयुक्त जिला अस्पताल ले गऐ, लेकिन बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने उसे तुरंत लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ