Ticker

12/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश उपचुनाव लखनऊ कैंट, बलाहा में बीजेपी की जीत, जैदपुर पर समाजवादी ने फहराया जीत का परचम

उत्तर प्रदेश 11 सीटों के उपचुनाव में कैंट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र तिवारी 32201 वोटो के अंतर से समाजवादी प्रत्याशी से जीते। वही बहराइच की बलहा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज सोनकर ने सपा की किरण भारती को 46481 मतों से परास्त किया। 

बाराबंकी जैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के गौरव रावत ने 4909 वोटो से भाजपा प्रत्याशी अबरीश रावत को हराया।यहां पर तीसरे नंबर पर कांग्रेस के तनुज पुनिया रहे जिन्हें 45356 वोट मिले और यहां चौथे नंबर पर बीएसपी के प्रत्याशी अखिलेश अंबेडकर को 18510 वोटों से संतोष करना पड़ा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ