Ticker

12/recent/ticker-posts

महिलाओं के बाद बुजुर्ग व छात्रों को भी दे सकती है आप फ्री बस यात्रा की सुविधा। -अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एके ऐप से संबोधन करते हुए कहा कि आप सरकार महिलाओं के बाद बुजुर्गो व बच्चों के साथ छात्र-छात्राओं को भी फ्री बस की सुविधा दे सकती है। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने अभी तक यह ऐलान नहीं किया है कि कब से बुजुर्ग व छात्र-छात्राओं को भी फ्री बस सुविधा मिलेगी


अरविंद केजरीवाल ने कहां यह योजना समाज में लैंगिक भेदभाव को दूर कर महिला सशक्तिकरण में मदद पहुंचाएगी। केजरीवाल ने आगे कहा आवागमन का साधन महंगा होने के कारण स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली लड़कियों व महिलाओं को अब ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं होगी। अब वे अपने घर से दूर स्कूल और कॉलेज के लिए फ्री बस से सफर कर सकती हैं। केजरीवाल ने आगे कहा इसी तरह से जिन महिलाओं के दफ्तर उनके घर से दूर है, उन्हें परिवहन पर आने वाले खर्च की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार  (गुलाबी टिकटों) के आधार पर ट्रांसपोर्टरों का खर्च उठाएगी। वहीं केजरीवाल ने अपने मोबाइल ऐप एके पर संबोधन करते हुए कहा कि आने वाले दिन में वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए भी फ्री बस सेवा योजना शुरू की जा सकती है।

कृपया इसे भी पढ़ें- दिल्ली-भैया दूज से महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा शुरू, सुरक्षा के लिए तैनात होंगे 13000 मार्शल