Ticker

12/recent/ticker-posts

तेजस ट्रेन से 18 क्रू सदस्यों को निकालने पर आईआरसीटीसी नई दिल्ली सख्त, निजी फार्म के अधिकारियों को किया तलब

करीब 2 महीना पहले शुरू हुई देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में काम कर रही अट्ठारह ट्रेन क्रु सदस्यों को बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के नौकरी से निकालने के मामले में आईआरसीटीसी मुख्यालय नई दिल्ली ने ट्रेन में क्रू तैनात करने वाली प्राइवेट फार्म वृंदावन फूड्स प्रोडक्शन से जवाब मांगा है। बता दें कि क्रू ने रेल मंत्री पीयूष गोयल व सीआरबी विनोद यादव से 18 घंटे ड्यूटी व देरी से वेतन मिलने से संबंधी शिकायत की थी, आरोप है कि शिकायत के बाद अट्ठारह क्रू सदस्यों को नौकरी से निकाल दिया गया था
बता दें कि पिछले दिनों-तेजस ट्रेन की अट्ठारह क्रू सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थी ट्रेन के रखरखाव व सुंदरीकरण की जिम्मेदारी एक प्राइवेट फॉर्म वृंदावन फ़ूड प्रोडक्शन की थी, इस मामले में आईआरसीटीसी जेजीएम सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक तेजस ट्रेन में सर्विस देने के लिए जिम्मेदारी एक निजी फार्म (वृंदावन फूड प्रोडक्शन) को दी गई थी उन्होंने बताया कि फार्म से इस मामले की संपूर्ण जानकारी मांगी गई है, और ट्रेन होस्टेस (क्रू) की शिकायतों के लिए एक अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है।