गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित अहिमामऊ केआदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रिंसिपल के रवैए से परेशान होकर छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने सुल्तानपुर राजमार्ग पर जाम लगाकर भारी हंगामा किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय के प्रिंसिपल उन्हें प्रतिदिन बुरी तरह से मारते पीटते व जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हैं।
अभिभावकों ने बताया कि बच्चे इसीलिए विद्यालय नहीं जा रहे थे, अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्चे अध्यापकों के परेशान करने की वजह से जब कुछ दिन स्कूल नहीं जाते तो उनका नाम जबरन काट दिया जाता है और दोबारा नाम लिखने के नाम पर उनसे पैसों की उगाही की जाती है
विद्यालय की कई छात्राओं ने बताया कि शनिवार सुबह 10:00 बजे प्रार्थना पत्र के बाद प्रिंसिपल डॉक्टर प्रदीप मिश्रा ने उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया।और 2 दिन स्कूल ना आने का कारण पूछते हुए उन्हें डंडे से बुरी तरह से पीटा, जिससे 2 बच्चे बेहोश हो गए, बच्चों के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही कक्षा 9 व 10 के छात्रों ने हंगामा मचाना शुरू किया,
मामले की जानकारी मिलने के बाद अहिमामऊ, कुल्ली खेड़ा व आस-पास के परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर सुल्तानपुर राजमार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे की जानकारी के बाद अहिमामऊ चौकी के पुलिसकर्मीओ ने समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने उनकी बात नहीं मानी, वहीं मामले की जानकारी मिलते ही गोसाईगंज के एसऒ डीके उपाध्याय व मोहनलालगंज तहसीलदार विवेक मिश्रा ने क्रोधित बच्चों के अभिभावकों को समझा-बुझाकर सुल्तानपुर रोड से जाम खुलवाया,
बता दे कि विद्यालय में 400 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं यहां के बालिका शौचालय में भी प्रिंसिपल ने ताला बंद कर रखा है, आप समझते होंगे जिससे बच्चों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा। गोसाईगंज एसऒ के मुताबिक बच्चों के अभिभावकों की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है इस मामले की जांच सीओ मोहनलालगंज करेंगे।
गोसाईगंज पुलिस ने पीड़ित छात्र छात्राओं के अभिभावकों की तहरीर के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज में सभी छात्रों का मेडिकल परीक्षण करवाया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।