Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी पता पूछने के बहाने रोककर दिनदहाड़े स्कूटी सवार ने मारी गोली, ससुराल पर हमले का आरोप

राजधानी लखनऊ के  ठाकुरगंज के आई आई एम रोड पर (धौला कुआं) कूड़े के ढेर के पास  एक युवक पर दिनदहाड़े 12:30 बजे स्कूटी सवार युवक ने पता पूछने के बहाने  रोककर गोली मार दी, युवक ने अपने ससुराल वालों पर गोली चलाने का शक जाहिर किया है लेकिन युवक बार-बार बयान बदल रहा है, जिसकी वजह से पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है,  मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के धौला कुआं के पास का है जहां एक नदीम नामक युवक को स्कूटी सवार ने गोली मार दी स्थाई लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने उसे आनन-फानन में ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है जहां नदीम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, युवक के कमर से गोली आर पार हो गई है फिर हाल मेडिकल एक्सरे में गोली लगने की पुष्टि नहीं हो पाई है, एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देश में इस्पेक्टर ठाकुरगंज प्रमोद मिश्रा पूरे मामले की जांच कर रहे है
बता दें कि नदीम का आरोप है कि 3 साल से उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद चल रहा है जिसकी एफ आई आर उसकी पत्नी ने पहले ही दर्ज करवाई थी नदीम ने शक के आधार पर बताया की गोली मारने वाला व्यक्ति ठाकुरगंज निवासी जुबेर है फिलहाल पुलिस ने जुबेर के खिलाफ  हमले का मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रही है