Ticker

12/recent/ticker-posts

सिग्नल में खराबी के चलते, दो ट्रेन आपस में भिड़ी, दर्जन से ज्यादा घायल

तेलंगाना के कचीपुरी रेलवे रेलवे स्टेशन पर दो लोकल ट्रेन आपस में भिड़ गई,अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सिग्नल में कुछ गड़बड़ी होने के कारण घटित हुआ जिसमें हुद्दी एक्सप्रेस के चार कोच फलकनुमा एमएमटीएस लोकल ट्रेन जो कि स्टेशन पर पहले से ही खड़ी थी से टकरा गये, जिससे एमटीएस कोच के करीब 3 डिब्बे पटरी से उतर गए इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं, वही ट्रेन को आते देख कुछ व्यक्त दुर्घटना की आशंका के चलते लोकल ट्रेन से कूद गए गए थे जो कि सकुशल है
                      घटना की तस्वीर
              (घटना को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट)