राजधानी लखनऊ के कनक कार बाजार से शातिर चोरों ने आठ लग्जरी कारों को एक साथ चुरा ले गए थे, जिसका आज लखनऊ पुलिस ने खुलासा करते हुए 8 लग्जरी गाड़ियों में से चार गाड़ीयो को बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है वहीं 2 चोर अभी फरार चल रहे हैं,
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने महानगर थाना क्षेत्र में घटित 8 लग्जरी कार चोरी के मामले में महज 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए, दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ऑडी, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड एंडेवर और हुंडई i20 समेत चार गाड़ियों को केजीएमयू के शताब्दी पार्किंग से बरामद किया है।
बता दें कि राजधानी की महानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने कनक कार बाजार से बीटी बुधवार रात को 8:00 लग्जरी कार चोरी हो गई थी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पूरे मामले की हाई प्रोफाइल तरीके से जांच की जानकारी के मुताबिक चोरी हुई गाड़ियों की कीमत डेढ़ करोड़ से अधिक थी। ट्रांस गोमती नगर के एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को 36 घंटे के भीतर इस घटना का
खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार गाड़ियों को बरामद किया। पुलिस के मुताबिक इस घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार हैं।चोरों ने फिल्मी स्टाइल में उड़ाई गाड़ियां, सीसीटीवी लेकर हुए फुर्र
जानकारी के मुताबिक चोर सीधे मेन गेट का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और 2 घंटे तक शोरूम में घटना को अंजाम देते रहे उन्होंने अलमारी खोलकर लॉकर में रखी चाबीयों से एक-एक कर फिल्मी स्टाइल में वहां से गाड़ियों को लेकर रफूचक्कर हो गए, चोरों ने जाते समय शोरूम में लगे सीसीटीवी को भी अपने साथ ले गए। इसका खुलासा तब हुआ जब कर्मचारी शोरूम पर आए ।