Ticker

12/recent/ticker-posts

ड्यूटी से लौट रही युवती के साथ छेड़छाड़, मामला दर्ज

राजधानी के सरोजनी नगर में एक दबंग ने अपने साथियों के साथ मंगलवार शाम ड्यूटी से लौट रही युवती के साथ  आजाद गेस्ट हाउस के पास दरोगा खेड़ा निवासी शोहदे ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी, लड़की के विरोध करने पर पास के लोगों ने युवती को बचाया जिसके बाद युवती ने पूरा मामला अपने घर वालों को बताया, आरोप है कि जब पीड़िता के घरवाले दरोगा खेड़ा निवासी आरोपी शिवम अवस्थी के घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया, जिसके बाद युवती के पिता ने सरोजिनी नगर थाने में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। बता दें कि पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
  संकेतिक तस्वीरपुलिस के मुताबिक सरोजनी नगर के गंगा नगर स्थित एक कंपनी में काम करने वाली सरोजनी नगर थाना क्षेत्र निवासी एक किसान की बेटी का आरोप है कि मंगलवार शाम जब वह ड्यूटी से घर लौट रही थी, उस समय आजाद गेस्ट हाउस के सामने दरोगा खेड़ा निवासी शिवम अवस्थी ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी विरोध करने पर अश्लील हरकत  करने लगा विरोध करने पर स्थाई लोगों ने आरोपी के चंगुल से बचाया । पुलिस के मुताबिक पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।