राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते घातक वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने सम विषम योजना 4 नवंबर सुबह 8:00 बजे से लागू कर दी है। पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर वहीं निजी वाहन चल सकेंगे जिनकी नंबर प्लेट के पीछे सम संख्या होगी। वही सीएम केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि वह बच्चों और शहर के लिए इस नियम का पालन करें
(केजरीवाल का ट्वीट)
दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने आज 4 नवंबर से फिर सम विषम योजना की शुरुआत की है, यानी कि अब दिल्ली की सड़कों पर सोमवार से 3 दिन सम 0,4,6,8 नंबर वाली गाड़ियां दौड़ेगी। वही इस नियम को उल्लंघन करने वालों को ₹4000 का जुर्माना भरना होगा। नियम सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगा।
इस नियम में महिलाओं,दो पहिया वाहनों, के साथ ही इमरजेंसी सर्विस की गाड़ियों जैसे एंबुलेंस फायर बिग्रेड के साथ ही छात्रों को विशेष छूट प्रदान की गई है।
2 बार पहले भी लागू हो चुका नियम
इससे पहले दिल्ली में दो बार सम विषम योजना लागू हो चुकी है पहली बार 1 जनवरी से 15 जनवरी 2016 और दूसरी बार 16 से 30 अप्रैल 2016 तक 2 बार सम विषम योजना को लागू किया जा चुका है।