Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौत,

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत फरीदीपुर की न्यू कॉलोनी इलाके में छत पर खेल रहे एक 8 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई, घरवालों ने बताया बच्चा सुबह उठकर छत पर गया और खेल रहा था तभी एका-एक आवाज आई जब तक सभी लोग छत पर दौड़ पहुंचे, तब तक बच्चा बुरी तरह से झुलस चुका था। जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई,

घरवालों के मुताबिक वह कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है, वहीं स्थाई निवासियों का कहना है कि घर के ऊपर मकड़ी की जाली की तरह असुरक्षित तरीके से तार बांधे है बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, वही गांव व शहरों में आज भी असुरक्षित तरीके से तार इधर से उधर जाते हैं बिजली भाग इनसे सबक क्यों नहीं सीखता ?

                (मृतक बच्चे के साथ मां)

आखिर कब बिजली विभाग की टूटेगी  नींद ?

क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेगा ? 

विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ