बड़े स्तर पर रेत माफिया नदी सीना छलनी कर अवैध रूप से रेत निकालने में जुटे
Viral sach
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की मयार नदी में धड़ल्ले से जेसीबी के द्वारा अवैध खनन जारी, जानकारी के मुताबिक यार नदी से जेसीबी के द्वारा अवैध रूप से निकालकर उसे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचा जा रहा है, इसके लिए सरकार ने अभी तक कोई टेंडर तक जारी नहीं किया है फिर भी रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वे दिन-रात अवैध खनन कर रेत को बड़े-बड़े डंफरो द्वारा ले जाकर राजस्व विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रहे हैं लेकिन सिगरौली प्रशासन द्वारा इन रेत माफिया पर कोई कार्रवाई ना होने से यह देखो अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। (सूत्र)
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।