राजधानी दिल्ली में 15 दिन में दूसरा अग्नि कांड हुआ जिसमें 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई(संकेतिक तस्वीर)
राजधानी दिल्ली के किराड़ी क्षेत्र की एक 3 मंजिला इमारत में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक आग कपड़े के गोदाम में शॉर्ट सर्किट की वजह से रात करीब 12:00 बजे लगी जिसकी चपेट में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग आएं, जानकारी के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, सूत्र बताते हैं कि इस अग्निकांड में 9 से ज्यादा लोग मारे गए है।
इस हादसे में जान गंवाने वालों में कई महिलाओं के साथ मासूम बच्चे भी शामिल हैं प्रेम नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इस हादसे में मारे गए सभी लोग बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं।