Ticker

12/recent/ticker-posts

बीएचयू प्रोफेसर ने दिया इस्तीफा, छात्रों ने महीने भर से जारी धरना किया खत्म

बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय विभाग में मुस्लिम सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के बाद उपजा विवाद आज सहायक प्रोफेसर फिरोज खान के इस्तीफे के साथ ही खत्म हो गया।  वहीं सहायक प्रोफेसर अब कला विभाग में शिक्षा देंगे,

बता दें कि बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में छात्र मुस्लिम प्रोफेसर को लेकर विवाद कर  1 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे, छात्रों का कहना था कि कोई मुस्लिम प्रोफेसर उन्हें धर्म और शास्त्रों के बारे में सही से नहीं पढ़ा सकता, लेकिन छात्र यह भी कह रहे थे कि प्रोफेसर खान और कहीं भी स्वतंत्र रूप से संस्कृत पढ़ा सकते हैं  उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

सोमवार को बीएचयू के छात्रों ने प्रॉक्टर को बताया था कि  अगर तत्काल प्रोफ़ेसर खान को हटाया नहीं गया तो वह सेमेस्टर की परीक्षाओं का बहिष्कार ही नहीं, बल्कि आमरण अनशन भी शुरू कर देंगे, छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से बीएचयू के संस्कृत विभाग में दो बार सेमेस्टर परीक्षाओं को टाला गया है मंगलवार सेमेस्टर परीक्षा होनी थी, लेकिन छात्र विरोध प्रदर्शन में डटे रहे, जिस कारण इस बार भी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है।

 बता दें कि प्रोफेसर खान के इस्तीफे के बाद छात्रों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया वही प्रोफेसर बीएचयू के ही कला विभाग में बतौर प्रोफेसर शिक्षा देते रहेंगे इस मामले में बीएचयू प्रशासन ने अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।