Ticker

12/recent/ticker-posts

सराहनीय कदम- अयोध्या पुलिस ने गरीब असहाय को कंबल वितरित किये।



(शाल वितरित करती हुई अयोध्या पुलिस)
 प्रदेश में जगह-जगह पुलिस वालों द्वारा  इस समय एक सराहनीय काम किया जा रहा है, गरीब बेसहारा सड़क पर सोने वाले युवकों से लेकर बूढ़ों तक को ठंड से राहत देने के लिए  गर्म शाल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत देने की पुलिस की यह कोशिश सराहनीय है, ठंड में ठिठुर रहे बेसहारा गरीबों के लिए या किसी बड़ी सौगात से कम नहीं हैं। जब लोगों से इस बारे में बात की  तो, लोगों ने खुश होते हुए पुलिस के इस कदम की सराहना की लेकिन लोगों ने कहा यह तो दिन का दिखावा ना होकर लगातार जारी रहे तब तो अच्छा है क्योंकि अब तक जो भी योजनाएं कदम उठाए जाते हैं, वह सिर्फ 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात की तरह ही नजर आती है।  

(अयोध्या पुलिस की यह कोशिश बेहद सराहनीय है)