नए वर्ष की पहली सुबह ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 22 आईपीएस व 28 पीसीएस अफसरों के विभागों में फेरबदल करते हुए 50 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है,
इस सूची में किसी भी जिले के कलेक्टर को नहीं बदला गया है जबकि सीडीओ को बदल दिया गया है।
नमस्कार दोस्तों खासतौर पर VS उन दोस्तों को समर्पित जो इस फील्ड में कुछ अच्छा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है या फिर उनकी खबरों को उनके प्लेटफार्म पर किन्ही कारणों से जगह नहीं मिलती/ या दी जाती है, हम दोस्तो ने मिलकर एक पहल की है कि हर वह खबर जो आपके लिए महत्वपूर्ण है लेकिन किन्हीं कारणों से वह हर प्लेटफार्म पर जगह नहीं पाती VS उसे देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले दोस्तों (पत्रकारो) के माध्यम से आप तक पहुंचाने की एक कोशिश कर रहा है । जिससे आप सूचित शिक्षित और जागरूक रहें।