Ticker

12/recent/ticker-posts

श्रावस्ती- बच्चों के विवाद में, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

एक तरफ देश में नए साल का जश्न हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बच्चों के मामूली विवाद के बाद श्रावस्ती जिले के चिरैंधापुर में 25 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

बता दें कि यहां की चिरैंधापुर  गांव निवासी बब्बन पांडे प्रति दिन की तरह काम के लिए इकौना जा रहे थे, बुधवार सुबह 11:00 बजे जब वे घर से निकले उसी समय पटहरियापुर के पास घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने पहले तो लोग बाइक से रोक गोली मारकर हत्या कर दी, मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने राममणि पांडे उमेश पांडे समेत आधा दर्जन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने पूरी घटना को अंजाम दिया है पुलिस पूरी मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।