Ticker

12/recent/ticker-posts

राजधानी- नहर की उफान से 50 बीघा फसल जलमग्न, किसानों ने की मुआवजे की मांग

लखनऊ- निगोहा क्षेत्र के मिर्जापुर से काटा करौंदी गांव जाने वाली छोटी नहर में अचानक ज्यादा पानी आने से नहर आसपास की 50- 60 बीघा गेहूं सरसों की फसल ज्यादा पानी भर जाने से बर्बाद हो गई। नहर विभाग की लापरवाही से परेशान मिर्जापुर करौंदी की किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया व हंगामा करते हुए कई दर्जन किसानों ने तेलीबाग रजबहा से मिरखा नगर माइनर में अचानक लिमिट से ज्यादा पानी छोड़े जाने से नाराजगी जताते हुए सिंचाई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की।
नाहर अधिकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नहर में कम पानी आने से परेशान किसानों ने नहर में ज्यादा पानी बढ़ाने की मांग की थी उनकी मांग को देखते हुए पानी बढ़ा दिया गया था, जब किसानों ने बताया पानी ज्यादा हो गया तो उसे बंद भी कर दिया गया था। पानी संतुलित मात्रा में ही छोड़ा गया था लेकिन अब जब किसानों ने फिर से पानी ज्यादा होने की शिकायत दर्ज की  उसे 4 घंटों में ही बंद कर दिया गया है।